MP: मेरे सामने वो नेता आया तो मैं उसे मसल दूंगा - ||Bageshwar Dham||

The Sootr 2022-08-20

Views 12

MP. देश-दुनिया में अपनी पहचान बना चुके बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri) ने प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है....कथावाचक बागेश्वर धाम ने लोधी के बयान पर सख्त आपत्ति जताते हुए उन्हें समाज से बहिष्कार करने की बात कही है... उन्होंने कहा कि मेरे सामने अगर वो नेता आया तो मैं उसे मसल दूंगा....कथावाचक (Narrator) यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी नेता के DNA पर शंका व्यक्त कर दी...आपको बता दें की की पूर्व बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने कथावाचकों और पंडितों पर टिप्पणी की थी..जिसके बाद उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित (Expelled) कर दिया गया था...लोधी के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उन्हें जमकर फटकार लगाई थी...हालांकि प्रीतम लोधी ने अपने इस बयान पर माफी मांगते हुए कांग्रेस पर उनका वीडियो एडिट करने के आरोप लगाए थे....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS