Solar Storm will Hit Earth : धरती पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है... आने वाले दिनों में किसी भी वक्त सौर तूफान धरती से टकरा सकता है.. जिसके कई साइडइफेक्ट हो सकते हैं.. नासा समेत दूसरी एजेंसियों ने सोलर स्टॉर्म के खतरे से जुड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.. सोलर स्टॉर्म के कारण पूरी दुनिया में एक साथ ब्लैक आउट हो सकता है.. सारे मोबाइल एक साथ काम करना बंद कर सकते हैं.. दुनिया भर के रेडियो सिग्नल ठप पड़ सकते हैं.
#Solarstorms #NASA #Solarheat