DELHI. दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के घर आज सुबह CBI टीम (CBI team) पहुंची... सिसोदिया के घर समेत सीबीआई 21 जगहों पर छापेमारी (raids) कर रही है... दरअसल यह सर्च अभियान नई आबकारी पॉलिसी (excise policy) को लेकर है...गौरतलब है कि पिछले दिनों नई शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया जांच के घेरे में आ गए थे...जिसके चलते शुक्रवार सुबह टीम कार्रवाई के लिए उनके घर पहुंची है...उधर मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर लगातार तीन ट्वीट किए...सिसोदिया ने ट्वीट किया है- सीबीआई आई है...उनका स्वागत है... हम कट्टर ईमानदार हैं.... लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं...बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है...हम सीबीआई का स्वागत करते हैं... जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके...इस मुद्दे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी केंद्र सरकार (central government) के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है....केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जिस दिन दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ हुई और सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी...