सागर, 18 अगस्त। मप्र के दमोह जिले में एक मगरमच्छ का रेस्क्यू करने वाले वन अमले की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। उनकी लापरवाही से कई लोगों की जान खतरे में पड़ते-पड़ते बची। दरअसल बीते रोज अधरौटा में स्कूल के पास से रेस्क्यू किए गए एक मगरमच्छ को सिंगौरगढ़ ले जाते समय वन विभाग के अमले की लापरवाही से मगरमच्छ जबेरा के पास स्टेट हाईवे पर गाड़ी से गिर गया। वन अमला खाली गाड़ी लेकर वन अभयारण्य पहुंच गया। इधर हाईवे पर मगरमच्छ देखकर राहगीरों के होश फाख्ता हो गए।