Bajrang Punia Conflict : जानिए बजरंग पुनिया के संघर्ष के बारे में
#bajrangpuniaharyana #wrestling #bajrangpunialatestnews #bajrangpuniaconflict #voiceofbharat #commonwealthgames2022
साल 2013 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने पार्टिसिपेट किया था..यह चैंपियनशिप दिल्ली में हुई थी..इसमें बजरंग पुनिया सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हुए थे..लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.. इसके बाद साल 2013 में ही वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप बुद्धा पेस्ट, हंगरी में बजरंग पुनिया ने 60 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में अपने नाम कांस्य पदक हासिल किया