मप्र के चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग अवैध वसूली कर रहा है.. इस अवैध वसूली को बंद करने के लिए खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मप्र के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिख चुके हैं.. पत्र लिखे एक महीना हो चुका है और इसके बाद भी वसूली रूक नहीं रही.. महाराष्ट्र के बाद अब यूपी के ट्रांसपोर्ट्स भी लामबंद हो चुके हैं..केंद्रीय मंत्री के साथ दो दो राज्यों के हजारों ट्रांसपोर्टर्स मप्र की पोल खोल रहे हैं.. और एमपी सरकार है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.. यूपी के ट्रांसपोर्टर्स लामबंद हुए है और इससे पहले महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट्स लामबंद हुए थे... और सबसे बड़ी बात कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था.. और कहा था कि मप्र का नाम खराब हो रहा है, इसपर कार्रवाई की जाए...