टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Indian Former Cricketer Vinod Kambli) इन दिनों काम की तलाश में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.... जो कांबली एक दौर में टीम इंडिया की शान थे, आज परिवार चलाने के लिए नौकरी मांगने को मजबूर हैं... करोड़ों के मालिक रहे कांबली कैसे पाई पाई के लिए मोहताज हो गए हैं, देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट में