बिलकिस बानो मामले के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को प्रेस कांन्फ्रेंस की है. पवन खेड़ा प्रेस कांन्फ्रेंस में गुजरात की बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "यह रिहाई न्यायपालिका का निर्णय नहीं, बल्कि सरकार का निर्णय है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को 3 महीने के अंदर निर्णय लेने का आदेश दिया था. निर्णय क्या होना चाहिए इसका कोई जिक्र नहीं था. 1992 की रिहाई की नीति वेबसाइट पर ही नहीं है, क्योंकि यह नीति जिसके पीछे छुपकर रिहाई की, वो नीति 8 मई 2013 को तत्कालीन मोदी सरकार ने खत्म किया था. ऐसी नीति जो है ही नहीं उसके आधार पर 11 दोषियों की रिहाई कर दी गई."
#PawanKhera #Bilkisbano #GujaratGovernment #PMModi #Congress #BJP #HWNews