मोकामा से विधायक रहे और छोटे सरकार के नाम से मशहूर राजद नेता अनंत सिंह के रसूख और प्रभाव की बानगी बिहार में मंगलवार को होने वाले नीतीश सरकार के विस्तार में भी देखने को मिल रही है. दरअसल नीतीश कैबिनेट में जिन नए चेहरों को जगह मिल रही है उनमें अनंत सिंह का एक ‘खासमखास’ शख्स भी शामिल है.
#anantsingh #kartikeysingh #nitishcabinet #biharnews #amarujalanews