Bihar Cabinet Expansion: Bihar में महागठबंधन के 31 सदस्यों को Nitish Kumar के नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है... विभागों के वितरण में भेदभाव के आरोप लग रहे हैं... बीजेपी का आरोप है कि सभी वर्ग, समुदाय और जाति के सदस्यों को प्रतिनिधित्व देने का किया जा रहा दावा.. वह गलत है...अब इस पर JDU ने साधा BJP पर पलटवार किया है... सुनिए जेडीयू ने क्या कुछ कहा है....