MP: CM शिवराज ने लिया बाढ़ के हालातों का जायजा, सीहोर में बहे तहसीदार और पटवारी

The Sootr 2022-08-17

Views 81

MP. एमपी (Madhya Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश (Rain) लगातार जारी है...तेज बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान (Swell) पर है...तो वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट (Alert) जारी किया है....इधर शाजापुर की मोहन बड़ोदिया में पदस्थ तहसीलदार (Tahseedar) और पटवारी की सिवान नदी में बहने की खबर है....खबर के मुताबिक तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर और पटवारी महेन्द्र रजक सीहोर की सिवान नदी में पुलिया पार करते हुए बह गए हैं....प्रशासन दोनों की तलाश कर रहा है....इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भारी बारिश के बीच बाढ़ के हालातों का जायजा लिया है....नर्मदापुरम (Narmadapuram) के सेठानी घाट पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा - मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है....विदिशा और बालाघाट से बाढ़ के बीच कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है....प्रशासन पूरी तरह से सजग है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS