आतंकी Habibul के पापा जानते थे कि बेटा बना रहा है Nupur Sharma को मारने का प्लान, दोस्त का खुलासा

Jansatta 2022-08-16

Views 54

Terrorist Habibul Arrest Update: पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Muhammad Controversy ) की वजह से चर्चा में आईं बीजेपी (BJP) की पूर्व नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या का प्लान बनाने वाले आतंकी हबीबुल (Habibul) की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) से एटीएस (ATS) के हत्थे चढ़े हबीबुल के दोस्त ने मीडिया को बताया कि हबीबुल के पिता जफरुल (Jafrull) को 8 दिन पहले ही अपने बेटे के खतरनाक इरादों का पता चल गया था, जिसके बाद वो वकीलों से मिलकर हबीबुल के सरेंडर (Surrender) की योजना बना रहे थे। मगर उससे पहली ही पुलिस (UP Police) के हाथ आतंकी हबीबुल के गिरेबान तक जा पहुंचे।

Share This Video


Download

  
Report form