Sanatan Dharma Sabha शिमला की ओर से श्री Krishna Janmashtami का 133वां वार्षिक utsav बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को शहर में Nagar Kirtan व भव्य shobha yatra का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा सनातन धर्म Ganj Mandir, भगत सिंह रोड, लोअर बाजार से होते हुए dc office और फिर वापस मंदिर पहुंची।