Patanjali Yogpith: बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में फहराया तिरंगा, लेकिन टूट गया झंडे का डंडा

Amar Ujala 2022-08-15

Views 1

पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय और मदरसा छात्रों के साथ बाबा रामदेव ने तिरंगा यात्रा निकाली। कई गांवों से गुजरने के बाद तिरंगा यात्रा बोड्डाहेड़ी गांव स्थित मदरसा पहुंची। यहां बाबा रामदेव की ध्वजारोहण करना था। बाबा रामदेव ने झंडे की रस्सी खींची, लेकिन गलत गिरह लगने के कारण ध्वज नहीं खुला। बाबा रामदेव ने जोर से झटका मारा तो झंडा टूट गया। ध्वज रस्सी और आधे डंडे समेत नीचे आ गिरा। जिससे बाबा रामदेव सहित मौजूद सभी लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, जिस डंडे पर झंडा लगाया गया था, वह काफी कमजोर था। इसलिए भी गिरह नहीं खुली और डंडा टूट गया। जिस समय हादसा हुआ, आसपास भारी संख्या में लोग मौजूद थे। झंडा टूटते ही माहौल खराब ना हो, इसलिए बाबा रामदेव ने खुद मोर्चा संभाला और सभी से संयम बनाए रखने के लिए कहा। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है।
Patanjali Yogpith: बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में फहराया तिरंगा, लेकिन टूट गया झंडे का डंडा
#uttarakhandnews #babaramdev #patanjaliyogpith

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS