स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट मुंबई पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी मिली। एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को रिलायंस हॉस्पिटल में फोन किया और उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई, यह दूसरी बार है जब अंबानी के परिवार को मारने की धमकी दी गई। कुछ ही देर में पुलिस ने धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। विष्णु भूमिक नाम का यह शख्स मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।
#MukeshAmbani #Ambani #Mumbai #Maharashtra #MumbaiPolice #Reliance #Antilia #HNHospital #Threat #RelianceHospital #Security #RelianceGroup #HWNews