बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नितीश कुमार की केंद्र में बड़ी भूमिका को लेकर चर्चा की जा रही है. लेकिन 2024 में पीएम मोदी के सामने सिर्फ नीतीश ही नहीं बल्कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक चुनौती नज़र आरही है. नितीश के अलावा ममता बनर्जी, KCR और स्टालिन जैसे नेता इस वक़्त मोदी को चुनौती देते हुए नज़र आरहे है. इस खबर में आपको बताते है कैसे पीएम मोदी को 2024 में रोकने का प्लान बनाया जा रहा है.
#NarendraModi #NitishKumar #MKStalin #TMC #BiharPolitics #JDU #BJP #Bihar #LokSabhaElection2024 #NDA #UPA #Congress #DMK