Ever since the famous comedian Raju Shrivastava is admitted to AIIMS in Delhi, his fans are constantly praying for his long life. Meanwhile, Ehsaan Qureshi, a close friend of Raju Srivastava and comedian, has given a lot of information about Raju's health. Ehsan Qureshi told that Raju is unconscious for the last 25 to 30 hours and is admitted in ICU. Along with this, his brain is not working properly right now.
Raju Shrivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) जब से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं तब से लगातार उनके फैंस उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं. इस बीच राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त और कॉमेडियन एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) ने राजू की हेल्थ को लेकर बड़ी जानकारी दी है. एहसान कुरैशी ने बताया कि राजू बीते 25 से 30 घंटे से अनकॉन्शियस हैं और आईसीयू में भर्ती हैं. इसके साथ ही उनका दिमाग सही तरीके से अभी काम नहीं कर रहा है.
#rajusrivastav #rajusrivastavhealthupdate #rajusrivastavbraincondition