MP: जेल के बाहर बहनों का हंगामा, ||Corona|| का हवाला देकर राखी बांधने से रोका

The Sootr 2022-08-11

Views 25

MP. देश और प्रदेश में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है... लेकिन एमपी (Madhya Pradesh ) के रतलाम (Ratlam) और इंदौर (Indore) में इस खास मौके पर बहनों ने जेल प्रबंधन के सख्त रवैए को लेकर जमकर हंगामा किया...दरअसल जेल में बंद कैदियों को राखी (Rakhi) बांधने पहुंची बहनों की खुशी उस वक्त फीकी पड़ गई जब जेल प्रबंधन (Jail Management) ने कोरोना (Corona) का हवाला देकर उनके भाईयों से मुलाकात और उन्हें राखी बांधने से महिलाओं को इनकार कर दिया....जेल प्रबंधन ने महिलाओं से कहा कि वो उन्हें राखियां दे दें...कैदी भाईयों तक उनकी राखी पहुंचा दी जाएगी...जेल प्रबंधन के इस आदेश से इंदौर में महिलाएं आक्रोशित हो गईं और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया...रतलाम में भी नाराज महिलाओं ने इस आदेश को लेकर जमकर हंगामा किया....और सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया....इस हंगामे के बाद सरकार की नींद खुली और आनन-फानन में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने आदेश जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने को लेकर आदेश जारी किया...आदेश के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को बहनें कैदी भाईयों को जेल में जाकर राखी बांध सकेंगी...इसके लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ACS जेल और DG जेल को निर्देश जारी कर दिए हैं....

#MadhyaPradeshNews #Rakshabandhan #JailManagementIndoreRatlam #Rakh #Corona #HomeMinisterNarottamMishra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS