उज्जैन, 11 अगस्त: देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जहां मध्यप्रदेश में भी रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्साह देखने मिल रहा है. वहीं प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन पर भस्मारती के बाद बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी गई। इसके साथ ही पुजारियों ने बाबा महाकाल को लड्डुओं का भोग लगाया। परंपरा के अनुसार उज्जैन में सभी त्योहार सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाए जाते हैं।