हर साल सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन (raksha bandhan 2022) का त्योहार मनाया जाता है. ये दिन भाई-बहन के प्यार और विश्वास का त्योहार होता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व होता है. रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है. इस साल 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के पर्व में राखी बांधने से पहले बहनें पूजा की थाली (raksha bandhan 2022 puja samagri) तैयार करती हैं.
#RakshaBandhan2022 #RakshaBandhan2022Upay #RakshaBandhan2022PujaSamagri #NewsNationShraddha