Indian Air Force Fighter Jets: पश्चिमी सीमा (Western Border) पर पाकिस्तान (Pakistan) और उत्तरी सीमा (Northern Border) पर चीन (China) की तरफ से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) लगातार खुद को अपग्रेड कर रही है। जनसत्ता की इस खास पेशकश में आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं इंडियन एयरफोर्स (IAF) के उन तीन फ्यूचर फाइटर एयरक्राफ्ट (Fighter Air Craft) से जिनके कंधों पर अगले तीन दशकों तक देश की हवाई सीमा की हिफाजत का जिम्मा होगा। एयरफोर्स के ये तीन हथियार हैं, राफेल (Rafale), तेजस एमके-2 (Tejas MK2 ) और एमका (AMCA)...