INDORE: ||MP|| के मंत्री तुलसी सिलावट का रौब, टीआई को गुस्से में घूरते हुए नजर आए

The Sootr 2022-08-09

Views 79

INDORE. यह हैं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Water Resources Minister Tulsi Silawat) और मंत्री जी ने गुस्से में जिनसे सवाल पूछा वो हैं... परदेसीपुरा टीआई संजय द्विवेदी (Pardesipura TI Sanjay Dwivedi)...माननीय जी का रौब झाड़ते यह वीडियो उस वक्त सामने आया जब सभापति चुनाव (Chairman Election) के लिए कन्वेंशन सेंटर में पार्षद दल की बैठक हो रही थी....मंत्री सिलावट भी यहां पहुंचे...लेकिन जैसे ही टीआई ने उनसे यह सवाल किया मंत्री जी ने पूछ लिया कब से टीआई हो..? और उसके बाद तो सिलावट, टीआई संजय द्विवेदी को गुस्से (Anger) से घूरने लगे. जिसके बाद एडीएम पवन जैन मंत्री जी का गुस्सा शांत कर उन्हें अंदर ले गए....सिंधिया समर्थक मंत्री सिलावट इस तरह के वीडियोज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं... इससे पहले भी तुलसी सिलावट का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था...दरअसल पिछले दिनों उनसे महाराष्ट्र की सियासी उठापटक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि आप गलत व्यक्ति से यह प्रश्न पूछ रहे हो इसकी तो शुरूआत ही मैंने की थी...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS