RATLAM: भारी बारिश में बच्चे के साथ बहने लगा युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाया; देखें ||Video||

The Sootr 2022-08-09

Views 10

RATLAM. वीडीयो (Video) करमदी गांव की है...यहां भारी बारिश (Heavy rains) हुई और रपटे पर पानी भर गया जिससें यहां का रास्ता ब्लॉक हो गया...तभी एक बाइक सवार युवक (bike-borne youth) बच्चे के साथ दूसरी तरफ जाने की कोशिश में बह गया... युवक को दूसरी तरफ जाने की इतनी जल्दी थी की उसने अपने साथ-साथ बच्चे की जान भी जोखिम डाल दी...बहाव तेज (strong current) होने से युवक और बच्चा बाइक सहित बहने लगा...यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई...हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों (rural) ने दोनों को बचाने के लिए रपटे में छलांग लगा दी और दोनों को सुरक्षित (safe) बाहर निकाल लिया...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS