ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (Omkareshwar Jyotirlinga) की महीमा इतनी निराली है कि सावन में इनका नाम जपने से सभी दूख दूर हो जाते हैं. शिव पुराण के मुताबिक, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को परमेश्वर लिंग के नाम से भी जाना जाता है. शिव जी का ये धाम मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पास स्थित है. तो, चलिए भोलेनाथ के इस ज्योतिर्लिंग से जुड़ी रोचक बातें और कथा के बारे में जानते हैं.
#OmkareshwarJyotirlinga #OmkareshwarJyotirlingaFacts #OmkareshwarJyotirlingaHistory