11 अगस्त को भाई बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाएगा, बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई हैं। बहनें अपने भाईयों के लिए प्यार का धागा यानी राखी खरीदते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन जो बहनें अपने भाईयों से दूर है वो डाक के जरिए अपने भाईयों को राखी भेज रही हैं ताकि रक्षाबंधन वाले दिन भाई अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सके, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन ने रक्षाबंधन पर उनके लिए राखी भेजी है। जो उन्होंने अपने हाथों से तैयार की है
#PMModi #RakshaBandhan2022
raksha bandhan, Prime Minister Narendra Modi, Narendra Modi Sister, Narendra modi sister qamar mohsin sheikh, mohsin sheikh, Mohsin sheikh from pakistan, pakistanis sister mohsin sheikh, who is Mohsin sheikh, मोहसिन शेख, कौन हैं कमर मोहसिन शेख, पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, pm modi pakistani sister , oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़