NOIDA. ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करना बीजेपी नेता (BJP leader) को भारी पड़ गया है...एक तरफ मामले पर तूल पकड़ने के बाद बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया तो दूसरी तरफ बीजेपी सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं.... दरअसल बीजेपी नेता त्यागी के 15 गुर्गों ने सोसाइटी में घुस कर लोगों पर पत्थरबाजी (stone pelting) और मारपीट (assault) की थी....इससे पहले श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी की एक महिला और उसके पति को भी गालियां दी थीं....सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (viral) होने के बाद जहां कांग्रेस हमलावर हो गई तो योगी सरकार (Yogi government) बैकफुट पर आ गई...फिलहाल ओमेक्स सोसाइटी में बना त्यागी का अवैध निर्माण (illegal construction) तोड़ दिया गया है....साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए STF और पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं...