#Cwg2022 #NaveenMalik #GoldMedal #Wrestler
commonwealth games में Gold Medal जीतने वाले हरियाणा के Sonipat के पुगथला गांव के Wrestler Naveen Malik के परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार के साथ ही पूरे गांव को लाडले का वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार है। नवीन की मां गुणवती ने कहा कि बेटे को हलवा बहुत पसंद है। वह जब घर लौटकर आएगा तो उसकी पसंद का हलवा, लड्डू के साथ पूरी और सब्जी खिलाऊंगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्ण पदक जीत कर लौटने पर लाडले का धूमधाम से स्वागत किया जाएगा।