यूपी की नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority of UP) की टीम ने सेक्टर -39 स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) पहुंचकर महिला से बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Shrikant Tyagi) के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है... आरोपी त्यागी ने अपने फ्लैट के आस-पास अवैध निर्माण कर रखा था... जिसे हथौड़े और बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है...