Sawan 4th Somwar Vrat 2022: The beloved month of Lord Mahadev of Devas is about to end. The month of Sawan which started from 14th July will end on 12th August. At the same time, the fourth and last Monday of Sawan is on 8 August 2022.last Monday of the month of Sawan is very special. Ravi Yoga is being formed on this day. Ravi Yoga will start on this day on August 8 at 5:46 am and will last till 2:37 pm. It is believed that worshiping in Ravi Yoga is very auspicious.
Sawan 4th Somwar Vrat 2022: देवों के देव महादेव का प्रिय माह सावन समाप्त होने वाला है। 14 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। वहीं सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 8 अगस्त 2022 को है। सावन के हर सोमवार पर शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है।सावन माह का चौथा और आखिरी सोमवार का व्रत 8 अगस्त 2022 को रखा जाएगा। सावन माह का अंतिम सोमवार काफी खास है। इस दिन रवि योग बन रहा है। रवि योग इस दिन 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि रवि योग में पूजा करना बेहद शुभ फलदायी होता है।
#SawanAkhriSomvar2022DateTime