Urfi Javed Yellow Bikini Dress पर Chhahat Khanna Reaction के बाद Troll, Fans भड़के| *Entertainment

Boldsky 2022-08-06

Views 1

Urfi Javed was seen roaming in Mumbai. His look was going to surprise everyone. Urfi wore bikini under pants for a yellow colored crop top. Along with this, he was also wearing a matching shrug. In yellow high heels, Urfi was seen roaming around and eating burgers with the paparazzi. After seeing Urfi's photos, Chahta Khanna expressed surprise and said something that made Urfi angry.

उर्फी जावेद के अलग-अलग लुक्स अक्सर फैंस का दिल जीतते हैं. उर्फी को मुंबई की सड़कों पर एक से एक खूबसूरत और बोल्ड आउटफिट में देखा जाता है. लेकिन लगता है कि टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को उर्फी के फैशन से दिक्कत है. शुक्रवार को उर्फी जावेद मुंबई में घूमती नजर आई थीं. उनका लुक हर किसी को हैरान करने वाला था. उर्फी ने येलो कलर के क्रॉप टॉप के लिए बिकिनी अंडर पैंट्स पहनी थीं. साथ ही उन्होंने मैचिंग श्रोंग को भी पहना हुआ था. येलो हाई हील्स में उर्फी घूमती और पैपराजी के साथ बर्गर खाती नजर आई थीं. उर्फी की फोटोज को देखने के बाद चाहता खन्ना ने हैरानी जताई और कुछ ऐसा कह दिया जिससे उर्फी नाराज हो गई हैं.एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी के फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'ये कौन पहनता है? वो भी रोड पर? मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार देगा, तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देगी? क्या भारतीय मीडिया इतना कमजोर है? इस चीप पब्लिसिटी और मीडिया को खरीदना आसान है. यह चीप शो आप हमारी अगली पीढ़ी के लिए प्रमोट कर रहे हो. कोई भी स्पॉटिंग के लिए पैसे देगा या कुछ करेगा या फिर न्यूड ही हो जाएगा तो आप उसे दिखाओगे? यह बेहद दुखद है. भगवान आपको सद्बुद्धि दे.'

#UrfiJavedChhahatKhannaReactionTroll

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS