बदलते मौसम में अक्सर लोग सीजनल फ्लू का शिकार हो जाते हैं, जिसमें लगातार खांसी और गले में खराश की परेशानी होने लगती है। ये बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है, जिसकी वजह से लोग भ्रमित भी होते हैं। सच कहें तो ये लंग कैंसर के खतरे से भी जुड़ा हुआ है। एक सर्वेक्षण में हाल ही में कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताया है, जिनकी समय पर पहचान आपके लिए जीने की नई राह बनाने का काम कर सकती है। समय पर उपचार आपकी जान बचा सकता है और आपको लंग कैंसर की परेशानी से निजात दिला सकता है। वीडियो में देखें खांसी से इस अंग में ट्यूमर का खतरा, लक्षण नजरअंदाज करना जानलेवा..
In the changing season, people often become victims of seasonal flu, in which there is a problem of persistent cough and sore throat. This is a very common process, due to which people are also confused. To be honest, it is also associated with the risk of lung cancer. The National Health Service of England has recently told about some such symptoms, whose timely detection can work to create a new way of living for you. Timely treatment can save your life and save you from the trouble of lung cancer. Watch Video and Know Khasi Ke Is Body Party Me Tumor Ka Khatara, Coughing Symptoms Chaukane Wale..
#KhasiTumorReason