भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमणा का कार्यकाल 26 तारीख को खत्म हो रहा है। और इसी बीच उन्होंने अपने उत्तराधिकारी का नाम तय कर लिया है। उन्होंने सरकार को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यू यू ललती का नाम रिकमेंड किया है। यू यू ललित की अगर हम बात करें तो देश के कई बड़े मामलों की सुनवाई और कई ऐसे मामले जिनसे देश की राजनीती से लेकर आम जनता के बीच यानी सभी में हलचल मची रही उन मामलों में फैसला सुनाने का काम किया है।
#JusticeUULalit #UULalit #CJI #ChiefJusticeOfIndia #NVRamana #DYChandrachud #ChiefJustice #HWNews