देहरादून, 4 अगस्त। उत्तराखंड में भारी बारिश से आसमानी आफत लेकर आया है। पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश से नुकसान की खबरें लगातार आ रही हैं। बुधवार को दिनभर बारिश के कारण सहस्रधारा के पास ब्रह्मपुरी क्षेत्र रात करीब नौ बजे क्षेत्र में पहाड़ी से टूट कर मलबा सड़क पर आ गया। जिससे भारी नुकसान की खबर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर मलबे में फंसे लोगों, पशुओं और गाडियों को बचाने के लिए बचाव कार्य चलाया।