Uttar Pradesh News: UP के राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath से Akhilesh Yadav के चाचा Pro. Ram Gopal Yadav की मुलाकात ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। ये मुलाकात राम गोपाल यादव ने 1 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी इस दौरान उन्होंने सीएम से अपने रिश्तेदारों पर हो रही कार्रवाई को रोकने की मांगी की थी..मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने भी ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सरकार से फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांगी की थी ऐसे में मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव की अपने ही घर में सियासत छिड़ती हुई दिख रही है
#upnews #uttarakhandnews #cmyogi #samajwadiparty #ramgopalyadav #akhileshyadav #aprnayadav #shivpalyadav