सिली सोल्स गोवा कैफे (Silly Souls Cafe) से जुड़े विवाद में, पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) की बेटी ज़ोइश ईरानी (Zoish Irani) को लेकर आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा था, कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) और उनकी बेटी उस रेस्टोरेंट की मालिक नहीं हैं और ना ही उन्होंने कभी उस रेस्टोरेंट को लेकर किसी लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद, कहा जाने लगा था, कि कांग्रेस (Congress) नेताओं के आरोप निराधार साबित हुए। लेकिन इसे लेकर द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया है। द इंडियन एक्सप्रेस का कहना है, कि गोवा में मौजूद सिली सोल्स कैफे और बार के वित्तीय लेनदेन के एक सेट से पता चला है, कि ईरानी परिवार और उनकी बेटी का एक लिंक है (A set of financial transactions of Silly Souls Cafe and Bar, located in Goa, has revealed that there is a link between the Irani family and their daughter)।
#SmritiIraniDaughterCase #SillySoulsCafeAndBar #GoaRestaurantRow
smriti irani, Silly Souls Cafe and Bar, Delhi High Court, Smriti Irani family link with Silly Souls Cafe, Zoish Irani, goa cafe links with irani family, Smriti Irani Daughter matter, smriti irani daughter Zoish Irani, Zoish Irani bar controversy, congress alligation on smriti irani daughter, smriti irani daughter running illegal bar, Smriti Irani daughter name, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़