himachal प्रदेश के una जिले के bangana उपमंडल के तहत andrauli (कोलका) में हुए accident के 24 घंटे बाद भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। मंगलवार सुबह यहां पंजाब से आए कई tourist झील में नहाते हुए दिखे। स्थानीय ग्रामीणों ने इन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। इस पर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची police ने इन्हें खदेड़ा।