कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury), जो संसद (Lok Sabha) में दिए अपने वक्तव्य में थोड़े व्यथित दिखाई दिए। पिछले दिनों राष्ट्रपत्नी बयान (Rashtrapatni) को लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी (BJP) के कोप का शिकार बने अधीर रंजन, सोमवार को संसद (Parliament) में भी अधीर दिखाई दिए। वे अपने मन की पूरी बात कह देना चाहते थे, लेकिन जैसे ही लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने उन्हें टोकने की कोशिश की वे कह बैठे कि उन्हें इतने दिन का सारा जमा कह लेने दीजिए ताकि सारे गिले दूर हो जाएं। लिहाज़ा उन्होंने अपनी पूरी बात रखने के लिये पर्याप्त समय की भी मांग की।
#AdhirRanjanChowdhury #LokSabha #MonsoonSession
Adhir ranjan chowdhury, adhir ranjan tenders apology, adhir ranjan apology, president droupadi murmu, Adhir ranjan letter to lok sabha speaker, adhir ranjan remark on president, Adhir ranjan said rashtrapatni, adhir ranjan choudhary Apology, adhir ranjan choudhary letter to president, adhir ranjan choudhary letter to droupadi murmu, Smriti Irani, Sonia Gandhi, अधीर रंजन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़