BHOPAL: दिग्विजय सिंह-ज्योतिरादतित्य सिंधिया के बीच छिड़ा ट्वीट वार, दिग्गी ने दिया जवाब

The Sootr 2022-08-01

Views 34

BHOPAL. भोपाल (Bhopal) में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (Zila Panchayat President Elections) के दौरान हुए हंगामे की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है ...बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के बीच वार-पलटवार लगातार जारी है....दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर ट्वीटर पोस्ट की थी...इस तस्वीर में दिग्विजय सिंह, पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं...तस्वीर शेयर करते हुए सिंधिया ने लिखा था - मप्र में कांग्रेस की हार का रोष एक बेक़सूर पुलिसकर्मी पर क्यों उतार रहे हैं, राजा साहिब... इतना ग़ुस्सा आप को शोभा नहीं देता... सिंधिया के इस तंज पर अब दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया है...दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पुराना वीडियो शेयर कर उनसे सवाल पूछा है...इसमें सिंधिया पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं...दिग्विजय ने लिखा - सिंधिया जी, बीजेपी की राजनीति झूठ के आधार पर ही चलती है बस ये उम्मीद नही थी कि आप इतनी जल्दी उनके रंग में रंग जाएंगे? रही बात बेकसूर पुलिस कर्मी पर गुस्सा उतारने कि तो आपका ये पुराना वीडियो देख लीजिए और बताइए कि क्यों आप पुलिस पर गुस्सा उतार रहे थे क्या आपको ये शोभा देता है? आपको बता दें कि जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान राजधानी में काफी सियासी ड्रामा हुआ था..इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं की पुलिस वालों से बहस और धक्कामुक्की हो गई थी...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS