GWALIOR:||MP|| के मंत्री ने बांट दिया पंचायत अध्यक्ष को सर्टिफिकेट, कांग्रेस बोली- कितना गिरोगे?

The Sootr 2022-08-01

Views 21

GWALIOR. एमपी के मंत्री भारत सिंह (Minister Bharat Singh Kushwaha) के एक वीडियो पर कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाए हैं...दरअसल ग्वालियर (Gwalior) में जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat President) का चुनाव संपन्न होने के बाद ग्वालियर कलेक्टर (Collector), निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रमाण पत्र (Certificate) दे रहे थे...लेकिन इस दौरान सर्टिफिकेट पर मंत्री जी का हाथ भी लगता हुआ दिखाई दे रहा है... इसे लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने वीडियो ट्वीट कर इसे चापलूसी की हद बताया है...दरअसल कलेक्टर को ही यह अधिकार है कि वो निर्वाचित सदस्य (Elected Member) को प्रमाण पत्र बांटे...जिसके बाद कांग्रेस ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए मंत्री जी पर सवाल उठाए हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS