Kishtwar News : सेना के जवानों ने लोहे के भारी पुल के हाथों से खींचकर सही जगह पर किया फिक्स | Jammu

Amar Ujala 2022-07-30

Views 69.7K

सेना ने मचैल माता यात्रा बहाल करने के लिए 170 फीट पुल का निर्माण किया। जिसे शनिवार भारतीय सेना ने यात्रियों के आने जाने के लिए खोल दिया है। पिछले माह मचैल मार्ग पर लकड़ी का पुल बह गया था उसके बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद लोगों ने सेना से गुहार लगाई। सेना ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। उत्तरी कमान के इंजीनियरों ने खराब मौसम और इलाके के दौरान खाई पर 170 फुट डबल- सिंगल बेली ब्रिज बनाने के लिए दिन-रात काम किया। यह कार्य विशेष रूप से सीमित बैक स्पेस उपलब्ध होने और स्टोर्स को साइट पर मैन्युअल रूप से ले जाने के कारण चुनौतीपूर्ण था। पुल के समय पर पूरा होने से यात्रा को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने में मदद मिली और पैदल चलने का समय लगभग 15 किमी कम हो गया। जिसमें लगभग 3 घंटे पैदल चलने में लगता था, जो कि इस पुल के बहाल होने से कम हो गया।
#kishtwarnews #indianarmy #itbp #jammu_kashmir

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS