रतलाम, 30 जुलाई। मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां सीनियर छात्रों ने हॉस्टल के रूम के बाहर जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा करके रैगिंग ली। सीनियरों ने जूनियरों को थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं वार्डन डॉ अनुराग जैन से 20 सीनियर स्टूडेंट्स ने बदतमीजी की। फोन पर शराब की बोतले तक फेंक डाली। बता दे मध्य प्रदेश में यह रैगिंग का कोई नया मामला नहीं है इससे पहले इंदौर के सरकारी कॉलेज में भी रैगिंग का मामला सामने आया था।