BHOPAL. बीटेक छात्र निशांक राठौर (B.Tech. Student Nishank Rathore) की मौत के मामले में एसआईटी ने नया खुलासा किया है... एसआइटी (SIT) जांच में पता चला है कि मौत से पहले निशांक के मोबाइल (Mobile) से छेड़छाड़ नहीं हुई थी...शाम 6 बजे निशांक के मोबाइल से कॉल भी किया गया था..इसके लिए मोबाइल की स्क्रीन लॉक को फिंगर प्रिंट से खोला गया...लेकिन इस कॉल को छात्र के पिता उमाशंकर राठौर ने पिक नहीं किया ... घटना के दिन शाम को 5.50 बजे निशांक के मोबाइल से ही सोशल मीडिया पोस्ट (Post) क्रिएट की थी, यानी यह पोस्ट निशांक ने ही की थी..इसके बाद निशांक के मोबाइल से चारों ही दोस्तों को शॉर्ट मैसेज में रिप्लाई भी दिया गया था...निशांक की मौत ट्रेन से पैर कटने के बाद हैवी ब्लीडिंग से हुई है...अब एसआईटी इसकी रिपोर्ट एसपी रायसेन (SP Raisen) को सबमिट करेगी...दरअसल कुछ दिन पहले रायसेन पुलिस छात्र का शव बरखेड़ा इलाके के रेलवे ट्रैक से बरामद किया था... निशांक के पिता उमाशंकर राठौर हरदा में सहकारिता विभाग में पदस्थ हैं...