Pakistan's passport is the fourth weakest in the world. Know what is the rank of India || Passport rank || पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया में चौथा सबसे कमजोर || जानिए क्या है भारत का रैंक
अपने देश से बाहर जाने या देश में एंट्री के लिए पासपोर्ट बहुत जरूरी है। लेकिन किसी दूसरे देश में एंट्री के लिए पासपोर्ट के साथ उस देश का वीजा भी जरूरी होता है। पासपोर्ट जितना मजबूत होगा, उस देश के नागरिक उतने ज्यादा देशों में वीजा फ्री यात्रा कर पाएंगे या फिर उनके लिए वीजा पाना आसान होगा। इस तरह से वे ज्यादा देश घूमने के लिए स्वतंत्र होंगे। हाल ही में लंदन की इमीग्रेशन कंसल्टेंसी 'हेनली एंड पार्टनर्स' ने साल 2022 के लिए पूरी दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। इसमें बताया गया है कि किस देश का पासपोर्ट मजबूत है और किसका पासपोर्ट कमजोर।
----------------------------------------------------------------------------------
video information credit :-
https://www.aajtak.in/lifestyle/tourism/story/pakistani-passport-remains-fourth-worst-in-the-world-where-india-placed-henley-index-2022-tlif-1503112-2022-07-20
----------------------------------------------------------------------------------
video and image credit:-
https://pixabay.com/
https://www.pexels.com/
----------------------------------------------------------------------------------
#passport #passport2022 #bigonlineguru #rank #passportrenewal #indiapassport #pakistanipassport #travel #India #PassportRanking #Pakistan #TopCountry #VISA