दो साल बाद बिना किसी पाबंदी के शुक्रवार से श्रावण अष्टमी मेले शुरू हो गए हैं। यह मेले छह अगस्त तक चलेंगे। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर को दो क्विंटल देशी व विदेशी फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। शुक्रवार सुबह ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली। सुबह पांच बजे भक्त मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए लाइनों में लग गए थे। जयकारों से मंदिर भवन गूंज उठा। मंदिर अधिकरी राजेंद्र कुमार ने बताया नवरात्रों के दौरान मंदिर के अंदर नारियल, ढोल नगाड़े ले जाना पूर्णतया बंद किया गया है। बाहर राज्यों से आने वाले भक्तों द्वारा लगाए जाने वाले लंगर के स्थान भी निर्धारित किए गए हैं। पुलिस के 150 जवान व 75 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।पुजारी अविनेंदर शर्मा ने बताया बाहरी श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोग भी आज पहले नवरात्र पर दर्शन करने पहुंचे। मां ज्वाला के कपाट सुबह पांच बजे दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।