Priyanka Chopra Diljit Dosanjh funny backstage video viral,पैर छूते...। Boldsky*Entertainment

Boldsky 2022-07-29

Views 462

प्रियंका चोपड़ा की सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन दोनों के साथ एक क्लोज फ्रेंड भी दिख रही है. प्रियंका चोपड़ा अब एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वो पंजाबी सिंगर और अब बॉलीवुड का भी जाना माना नाम बन चुके दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची हैं. यहां वह खूब मस्ती कर रही हैं. स्टेज पर दिलजीत पंजाबी गाना गा रहे हैं और ऑडियंस में इन्जॉय करतीं प्रियंका चोपड़ा उन्हें खूब चीयर कर रही हैं. ये वीडियो खूब वायरल भी हुई है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में तीनों खूब मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. तीनों एक दूसरे को हाथ जोड़ रहे हैं.

#PriyankaChopra #DiljitDosanjh #DiljitDosanjhMusicConcert

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS