#Haryana #CityBusService #ElectricBus
Haryana CM Manhohar Lal की महत्वाकांक्षी City Bus Service को haryana transport department सिरे चढ़ाने जा रहा है। आठ बड़े नगरों से यह सेवा शुरू करने को सरकार की हरी झंडी मिल गई है। पहला चरण जल्द शुरू होगा। इलेक्ट्रिक और साधारण बसें दोनों ही इस सेवा के तहत चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने 8 मार्च 2022 को पेश बजट में इस योजना की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में शहरी बस सेवा की घोषणा की थी, लेकिन विभाग ने चार और शहरों करनाल, सोनीपत, अंबाला और कुरुक्षेत्र नगर निगम के क्षेत्र को भी इसमें शामिल कर लिया है।