BAGESHWAR. उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है...यहां छात्राएं (Schoolgirl) अचानक चिल्लाने लगीं...कुछ छात्राएं तो बेहोश भी हो गईं...स्थानीय लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत (Ghost) के चलते छात्राओं का यह हाल हुआ है...छात्राओं की हरकतों के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया...शिक्षकों ने छात्राओं को काबू में करने के लिए तमाम कोशिशें की...वहीं मनोवैज्ञानिकों (Psychologist) के मुताबिक यह मास हिस्टीरिया के लक्षण (Symptoms) हैं... इसमें लोग असामान्य और अस्वाभाविक व्यवहार करते हैं....
#BageshwarNews #Uttarakhand #SocialMediaViral #Schoolgirl #Ghost