मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पुराने बॉस को लगातार झटका दे रहे हैं। पहले उनसे सीएम की कुर्सी छीन ली और अब पार्टी में भी लगातार सेंधमारी कर रहे हैं। शिंदे के द्वारा झटका देने का सिलसिला उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के दिन भी जारी रहा। आज शिवसेना के कई नेता और पदाधिकारियों ने शिंदे खेमे को अपना समर्थन दिया है।
#Shivsena #uddhav #UddhavInCrisis #DevendraFadnavis #EknathShinde