We eat some food items every day, but some questions keep floating in our mind about them. Two of these things are egg and milk. Often people eat egg and milk together in breakfast. Some people eat eggs raw and then drink milk. At the same time, some people eat boiled eggs and then drink milk. In such a situation, there is a question in the mind of people which keeps floating. That question is whether consuming egg and milk together is good for health. If the question keeps floating in your mind about the consumption of eggs and milk together, then know the answer here..
खानपान की कुछ चीजें हम लोग रोजाना खा तो लेते हैं, लेकिन उन्हें लेकर मन में कोई ना कोई सवाल तैरता रहता है। इन चीजों में से दो चीजें है अंडा और दूध। अक्सर लोग ब्रेकफास्ट में अंडा और दूध एक साथ खाते हैं। कुछ लोग अंडे को कच्चा खा लेते हैं और फिर दूध पी लेते हैं। वहीं कुछ लोग अंडे को उबालकर खाते हैं और फिर दूध पीते हैं। ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है जो तैरता रहता है। वो सवाल है कि क्या अंडा और दूध का सेवन एक साथ करना सेहत के लिए ठीक है। अगर आपके मन में भी अंडे और दूध के एक साथ सेवन को लेकर सवाल तैरता रहता है तो इसका जवाब यहां जानिए।
#Egg #Milk