राज्यसभा में हंगामा करने पर निलंबित किए गए राज्यसभा सांसदों को पूरी रात संसद में विरोध प्रदर्शन के लिए सुरक्षा मंजूरी दी गई है... सांसदों ने संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी प्रतिमा पर 50 घंटे के रिले विरोध की योजना बनाई है, जो आज सुबह 11 बजे शुरू हुई और शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तक चलने वाली है. सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC), टीआरएस (TRS) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JHARKHAND MUKTI MORCHA) के सांसदों के आज रात तक विरोध प्रदर्शन करने की संभावना है...
#oppositionprotest #sansadbhavanprotest #gandhistatueprotest